जमशेदपुर, जुलाई 27 -- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, रांची एवं जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में राज्य का पहला जिला स्तरीय पर्पल फेयर का आयोजन रविवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सिदगोड़ा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस पर्पल फेयर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके हुनर के प्रदर्शन, रोजगार के अवसरों की जानकारी, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और समाज में समावेशिता को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के लिए, दिव्यांगजनों द्वारा की भावना के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसमें आत्मनिर्भरता और समान अवसरों को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान...