चतरा, जुलाई 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के त्ववावधान में इटखोरी क्षेत्र के अंतर्गत, दिव्यांग बच्चों, महिलाओं व पुरुष के अधिकारों, दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, परिवहन सुविधाएं, रोजगार प्रशिक्षण,स्वास्थ्य सेवा, सहायक उपकरण, दिव्यांग रेलवे पास,दिव्यांग विद्यार्थियों के शिक्षण हेतू छात्रवृत्ति (बच्चों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवाएं और उनका संरक्षण) योजना 2015 , को लेकर पी एल बी पूनम देवी आरती देवी के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पीएल बी पूनम एवं आरती द्वारा बताया गया की दिव्यागों के प्रति सामाजिक सोच को बदलने और उनके जीवन के तौर तरीकों को और बेहतर बनाने एवं उनके कल्याण की योजनाओं को लागू करने के लिए समाज को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है।इससे न केवल सरकारें बल्कि आम जनत...