सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। जिला अपने 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनहित से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच मोटर चालित ट्राई साइकिल, साधारण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी जैसे सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इन उपकरणों से दिव्यांगजनों की आत्मनिर्भरता, गतिशीलता और सम्मानजनक जीवनशैली को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) बृज किशोर पांडे, प्रभारी पदाधिकारी दिव्यांगजन शाखा अमूल्य रत्न, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र गिरीश मोहन शरण सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने दिव्यांगजनों के उत्साह की सराहना करते हुए...