टिहरी, मार्च 6 -- जखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सेमंडीधार में दिव्यांग शिविर आयोजित किया। जिसमें दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र, यूनिक आईडी, विभिन्न पेंशन के आवेदन पत्र जमा किए गए। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भेजी। जखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र व्हीलचेयर बैसाखी आदि सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ब्लॉक प्रशासक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वह दिव्यांग, निर्वासित,वृद्ध, किसान महिलाओं आदि को सरकार की योजना का लाभ लाने में मदद करें। जिला समाज कल्याण अधि...