गुमला, दिसम्बर 6 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर प्रखंड के बोंड़ेंता स्थित संत चार्ल्स सोसायटी केडेंग में शनिवार को विश्व दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा,आत्मविश्वास और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ पल्ली पुरोहित फादर फ्लेवरीयस लकड़ा,मुखिया सुशील दीपक मिंज और जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे। नृत्य,गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने यह साबित किया कि शारीरिक बाधाएं कभी उनकी क्षमताओं को सीमित नहीं कर सकतीं। मुख्य अतिथि सुशील दीपक मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन सम्मान...