एटा, नवम्बर 27 -- गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत युवक के दिव्यांग होने पर पन्द्रह हजार रुपये, युवती के दिव्यांग होने पर बीस हजार रुपये एवं दोनों के दिव्यांग होने पर पैतीस हजार की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दम्पत्ति के संयुक्त बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत एटा में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह 01 अप्रैल 2024 से लेकर अब तक संपन्न हुआ हो, वे अपना आवेदन पत्र किसी भी जनसेवा/लोकवाणी केन्द्र से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन कराकर उसकी हार्डकापी सभी अभिलेखों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय मं जमा कराकर इस योजना का लाभप्राप्त कर सकते हैं। न्यू मॉडल चर्खा वितरण योजना का ले सकते हैं लाभ एटा। गुरुवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह ने बताया...