अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी 22वें स्थपना दिवस पर उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस महोत्सव में मूक-बधिर, सेरेब्रल पाल्सी, दृष्टि-बाधित, ट्रांसजेंडर और सभी प्रकार के दिव्यांगजन के लिए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। सोसाइटी की अध्यक्ष एवं भारत सरकार की सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. गीतांजलि शर्मा ने बताया कि संस्था के सभी पदाधिकारीयों ने पूरे जोश के साथ संकल्प- 2025 का उद्घोष किया है। इस वर्ष राज्यस्तरीय दिव्यांगजन महोत्सव आयोजित किया जाएगा। संकल्प 2025 का लक्ष्य समाज के हर उस व्यक्ति को एक मंच देना जो शारीरिक सीमाओं के बावजूद असाधारण क्षमता रखता है। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि आत्मनिर्भर और समावेशी भारत की दिशा में एक आंदोलन है। यह राज्यस्तरीय कार्य...