फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- सिरसागंज। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सिरसागंज पब्लिक स्कूल में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया। इनमें परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांगजन छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीईओ मदनपुर हेतराम वर्मा, बीईओ अरांव नंद कुमार और सुखेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीईओ ने कहा कि बच्चों के यह बच्चे सामान्य बच्चों की तरह ही खेलना, पढ़ना पसंद करते हैं। इनके अंदर भी प्रतिभा होती है। हमें इन्हें समान अवसर प्रदान करने हैं। इसके बाद बच्चों ने चित्रकला, सुलेख, दौड़, कुर्सी दौड़, रंगोली, गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नूरआलम प्रथम, प्रियांशु द्वितीय और नसीम खा...