कुशीनगर, जनवरी 24 -- कुशीनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन के सर्वांगीण पुनर्वासन के लिये स्वैच्छिक संस्थाओं को सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। योजना अंतर्गत अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, विशेष विद्यालय, डे केयर सेंटर, कौशल विकास कार्यक्रम व पाठ्य सामग्री विकास सहित सात परियोजनाओं के लिए सहायता दी जाएगी। पात्र व पंजीकृत स्वैच्छिक संस्थाएं विभागीय वेबसाइट से आवेदन प्राप्त कर 30 जनवरी तक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...