लखनऊ, मई 11 -- लखनऊ स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने रविवार को सीजी सिटी योजना में विकसित किए जा रहे दिव्यांग पार्क का निरीक्षण किया। यह पार्क दिव्यांगजनों के लिए है। यह न केवल उनके लिए शारीरिक रूप से सुविधाजनक होगा, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी उन्हें सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा। लगभग तीन एकड़ भूमि में विकसित किए जा रहे इस पार्क की लागत 11.23 करोड़ है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कार्य की गुणवत्ता, सुविधाओं की सुगमता एवं नियत समयसीमा में कार्य पूर्ण करने को लेकर विशेष निर्देश दिए। कई सुविधाओं का हो रहा है विकास पार्क में प्रशासनिक भवन, स्पेशल एजुकेशन रूम, हाइड्रोथेरेपी रूम तथा एम्फीथिएटर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें लगभग 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यह पार्क दिव्यांगज...