मथुरा, दिसम्बर 4 -- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) ने चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में दिव्यांग बच्चों के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजेताओं को सम्मान एवं प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विशाल कुमार एवं डीआईओएस व जिला परियोजना अधिकारी रविन्द्र सिंह ने दीप जलाकर किया। इसमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, ब्रेल लेखन, छूकर पहचानें, कुर्सी दौड़ आदि स्पर्धा में दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। किशन चौधरी ने कहा कि दिव्यांगता किसी बच्चे की प्रतिभा को कम नहीं करती। सरकार दिव्यांगों के विकास को लगातार कार्यरत है। उन्होंने सुगम्य भारत अभियान, दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना, एस्कॉर्ट भ...