मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिव्यांगजनों को अब रियायती कार्ड के लिए रेलवे के क्षेत्रीय कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना होगा। उन्हें ऑनलाइन ही कार्ड निर्गत कर दिया जाएगा। सोनपुर रेल मंडल ने इसकी पहल शुरू की है। साथ ही डिजिटल रियायत कार्ड निर्गत करना शुरू कर दिया है। बता दें कि दिव्यांगजन कार्ड पर रेलवे किराये में दिव्यांगों को 75 फीसदी तक रियायत देता है। कोरोना काल में इसे बंद कर दिया था, जो फिर शुरू किया गया है। सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक(वाणिज्य) रौशन कुमार ने बताया कि नए डिजिटल सिस्टम के कारण दिव्यांगजन घर से ही www.divyangjan.gov.in.rail पर आवेदन कर सकते हैं। फिर वे अपने दिव्यांग रियायत कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट में छूट ले सकते हैं। इससे उनका समय बचेगा और सुविधा भी होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 15 दिव्यांगज...