गया, दिसम्बर 4 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में फतेहपुर गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में 'कैंपस फॉर कम्युनिटी' ध्यय के अंतर्गत लीगल एड क्लीनिक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया के आधार वाक्य 'न्याय सबके लिए' को साकार रूप देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विधिक सहायता क्लिनिक के समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र कुमार द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के अधिकारों, समान अवसरों तथा उनकी सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत दिव्या...