भागलपुर, दिसम्बर 4 -- एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में विश्व दिव्यांग दिवस 2025 उत्साह और संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम "दिव्यांग-समावेशी समाजों के निर्माण द्वारा सामाजिक प्रगति को प्रोत्साहन" पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित चाणक्य सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (ओएंडएम) मनोरंजन परिदा थे। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांगजनों के अधिकारों और सशक्तीकरण पर आधारित प्रेरणादायी वीडियो से हुई। इसके बाद कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने दिव्यांग-समावेशन पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में निकवुजिसिक की प्रेरक कहानी प्रस्तुत की गई, जो जन्म से 100 प्रतिशत शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद आत्मनिर्भर बने और दिव्यांग युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनकी कहानी ने संदेश दिया कि सकारात्मक सोच और दृढ़ इ...