पाकुड़, जुलाई 4 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक हेतु भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं प्रखंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया। साथ ही ऑडियो लॉजिस्ट अविनाश कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 71 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को इस शिविर में सामग्री का वितरण किया गया है। जिसमें ट्राई साइकिल 23, व्हीलचेयर 16 , कुसन 18, बेल्ट 32, कॉलर 5, व्हीलचेयर बिथ कमोड 22, बैसाखी 3, कान का मशीन 8 लोगों के बीच वितरण किया गया। साथ ही बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इन सभी लोगों की सूची पूर्व में ही जांच के उपरांत बनाया गया था। सरकार द्वारा इन सभी दिव्यां...