मुंगेर, जुलाई 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में डीएम दीपेश कुमार के निर्देश पर दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सरल और सुलभ भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निगरानी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक डीडीसी संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण और सहज भागीदारी मिले। इस समिति में उप विकास आयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अन्य प्रमुख विभागों जैसे निर्वाचन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जनसंपर्क, सांख्यिकी, समाज कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से संबंधित पदाधिकारी सदस्य के रूप में शामिल है। बैठक में दि...