विकासनगर, दिसम्बर 11 -- साहिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग देहरादून के सहयोग से गुरुवार को सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में दिव्यांगजन उपकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 200 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें 104 लोगों को जांच के उपरांत सूची में पंजीकृत किया गया। सूचीबद्ध लाभार्थियों को जल्द उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोजन के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सूचीबद्ध लोगों को जल्द ही उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर गंभीर सिंह रावत और संदीप नेगी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...