कुशीनगर, नवम्बर 21 -- कुशीनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय पाण्डेय ने बताया कि 21 नवंबर को फाजिलनगर ब्लॉक परिसर में फाजिलनगर व तमकुहीराज ब्लॉक क्षेत्र के चिह्नित दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण वितरण किया जायेगा। उन्होंने के बताया कि को शिविर का शुभारंभ विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया जायेाग। इस अवसर पर नेडा विभाग द्वारा जिले में पीएम सूर्य घर योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी इच्छुक लाभार्थी पजीकरण कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...