प्रयागराज, नवम्बर 23 -- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व उत्तर प्रदेश मूक-बधिर विद्यालय की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में चल रहे तीन दिवसीय दिव्य कला व कौशल प्रदर्शनी के समापन सत्र में शनिवार को मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र व विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने दिव्यांगों की प्रतिभा को देखा। दिव्यकला एवं कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एवं सरकारी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। मूक-बधिर विद्यालय के कौशल प्रशिक्षण स्टाल का भी अवलोकन किया। न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र ने कहा कि दिव्यांगजनों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है। इस दौरान 50 दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र, एमआर किट व टिफिन बॉक्स वितरित किया। इस दौरान उप निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अशोक क...