मऊ, दिसम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत डा.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जनपद से परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं तथा दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट के दिव्यांग जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। आयोजन में जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, चित्रकला, ब्रेल प्रतियोगिता एवं छू कर पहचानों प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कुर्सी दौड़ में अविनाश राजभर तो जलेबी दौड़ में नेहा तथा चित्रकला प्रतियोगिता में सोनम साहनी ने बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जिला...