लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को ब्लॉक खंड कुंभी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने की, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। बैठक में दिव्यांगजनों की लंबित समस्याओं और उनकी समाधानहीन स्थिति पर विशेष चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन द्वारा पूर्व में 30 जून से 5 जुलाई तक इंदिरा पार्क, बड़ा चौराहा गोला में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें दिव्यांगजनों की कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गई थीं। इन मांगों में सभी दिव्यांगों को अंत्योदय राशन कार्ड, मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ, भूमि के आभासी पट्टे, मंडी समितियों में आरक्षण के आधार पर टिनशेड आवंटन, रोडवेज बसों म...