हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र 21 प्रकार के दिव्यांगजन के हित में 12 सूत्री मांगों को पूरा करवाने के लिए सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के क्षेत्र संख्या 35 के पूर्व जिला पार्षद व दिव्यांग कल्याण संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह कुशवाहा ने डीएम वर्षा सिंह से मिलकर मांग पत्र सौंपा। जसवीर सिंह कुशवाहा ने बताया कि दिव्यांगजनों की समस्याओं को डीएम वर्षा सिंह ने ध्यानपूर्वक सुना और समाजिक सुरक्षा सहायक निर्देशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा एसडीओ हाजीपुर सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक करने का निर्णय लिया। साथ ही अनुमंडल एवं प्रखंड से पंचायत स्तर तक दिव्यांगजनों का जो भी समस्याएं उसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए कार्यक्रम करवाने और दिव्यांगजनों के कार्यक्रम करवाने के बाद जो दिव्यांग उत्कृष्ट ...