मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला दिव्यांगजन कोषांग के तत्वावधान में दिव्यांग जनों की ट्राईसाइकिल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लिया । सभी ने मतदान करने का प्रण लिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । डीडीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांगजन मतदाताओं पर बहुत ध्यान केंद्रित किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी दिव्यांगजनों को उनके अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदान केंद्र को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था रहेगी ताकि किसी भी दिव्यांग जनों को अपना मतदान करने में मतदान केंद्र पर कोई परेशानी नहीं ह...