सिद्धार्थ, मई 23 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं यथा सहायक उपकरण, ट्राईसाइकिल, कान की मशीन, व्हीलचेयर, वैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, शल्य चिकित्सा के लिए चिन्हांकन, नवीन पेंशन, दुकान निर्माण एवं दुकान संचालन योजना, शादी पुरस्कार योजना, यूडीआईडी के लिए आवेदन कराया जाएगा। इसके लिए सभी ब्लॉकों पर 29 मई से 19 जून तक शिविर आयोजित है। समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक रहेगा। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीरकरण अधिकारी संदीप मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि लोटन विकास खंड परिसर में 29 मई, उस्का बाजार एवं नगर पंचायत उस्का बाजार विकास खंड परिसर में 30 मई, बर्डपुर एवं नगर पंचायत कपिलवस्तु के लिए विकास खंड परिसर में 31 मई, डुमरियागंज ब्लॉक एवं नगर पंचायत डुमरियागंज, भारतभारी, बढ़नीचाफा के लिए विकास खंड परि...