पीलीभीत, अप्रैल 22 -- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आत्मदेव शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजना के तहत जिले के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण 22 अप्रैल को अमरिया में तहसील परिसर में सुबह दस बजे से पांच बजे से किया जाएगा। शिविर में एलिम्को टीम वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण कर पंजीकरण करेगी। इस शिविर में दिव्यांगजन समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अपना पंजीकरण कराने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र(सभी स्रोतों से मासिक आय रुपये 22500 प्रतिमाह से कम हो व राजस्व विभाग,सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाणपत्र) प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताय कि...