नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना कोई दान नहीं बल्कि उनका अधिकार है। हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर, सम्मान और आत्मनिर्भर जीवन मिल सके। कुमार ने यहां सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर, सुगम जीवन एवं सशक्त समाज के निर्माण को लेकर आयोजित वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। दिव्यांगजनों की क्षमताओं को नए नजरिए से देखे जाने की थीम पर सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के साथ-साथ विशेष योजनाओं और नीतियों के जरिए दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। दिव्यांगजनों की कला और हुनर को प्रोत्साहन देने के लिए 'दिव्य कला मेलों' का आयोजन किया जा रहा है, जह...