प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिनी सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि कुलाधिपति मनीष मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम में 18 जिलों के प्रतिभागीगण हिस्सा ले रहे हैं। दिव्यांगजनों को शिक्षित कर सबल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए शिक्षकों को आधुनिक तकनीक सहित एआई तकनीक पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि शिक्षा का युग बदल रहा है। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में 55% लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक डीईपीडब्ल्यूडी अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आरसीआई शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी कार्य कर रहा है। अशोक कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षा को इंटरएक्टिव होना चाहिए। डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. प्रमोद मिश्र, डॉ. आदिनाथ, डॉ...