कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- नगर पंचायत सिराथू वार्ड तीन अंबेडकर नगर स्थित रत्नी देवी सेवा संस्थान के तत्वाधान मे बुधवार को दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजक सभासद प्रतिनिध व प्रदेश सहसंयोजक हीरालाल सरोज रहे। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने दो दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, दो को कान की मशीन सौंपी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के प्रति केंद्र व प्रदेश दोनों सरकारें संवेदनशील हैं। पहले भी शिविर लगाए जाते थे, लेकिन वह जिले पर लगते थे और नाममात्र लोगों को सुविधाएं मिल पाती थीं। योजनाओं का लाभ पाने के लिए बड़ी संख्या में दिव्यांग भटकते थे। भाजपा की सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि इनकी सुविधाएं इनके पास तक पहुंच सकें। कई बार ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के हिसाब से उपकरण दिए गए। आज ऐसे द...