मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के आसरा सेंटर पर शनिवार को एक कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को मोटर ट्राई साइकिल का नया चार्जर वितरित किया गया। यह चार्जर पहले वितरित की गई गाड़ियों के चार्जर में गड़बड़ी के कारण आवश्यक हो गया था। एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने भारत सरकार के अधीन एलिम्को कानपुर से संपर्क कर चार्जर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। चार्जर का वितरण मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष शांति मुकुल द्वारा किया गया। मौके पर जिला सचिव राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...