नैनीताल, जुलाई 23 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया आज चलेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने और लाने का जिम्मा नोडल अधिकारियों को सौंपा है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नैनीताल वंदना के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने और पुनः घर लाने में सहायता करेंगे। ये सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन सभी आवश्यक सहायता एवं सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। ये बनाए गए हैं सहायक नोडल बेतालघाट/कोटाबाग क्षेत्र - योगेश कुमार पांडेय (7818012454) धारी क्षेत्र - अंजू बिष्ट (9627523808), महेंद्र चंद्र पांडेय (9412677509) रामगढ़ और भीमताल क्षेत्र - रवि कुमार (7855333790) रामगढ़ और ...