प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की राज्य निधि व श्रीकामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट के सहयोग से लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। तीन दिनी प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी को प्रधानमंत्री के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। कहा कि आज लोग अपने अभिभावको के साथ नहीं बैठ पाते हैं, ऐसे में यह शिक्षकगण जो बच्चे सुन, देख नहीं सकते है, ऐसे बच्चों को कैसे संभालते व शिक्षा प्रदान करते होंगे, यह प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को महान बताते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की...