जमुई, सितम्बर 20 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता "एडिप योजना" के तहत दिव्यागजनों को कृत्रिम अंग निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। केकेएम कॉलेज जमुई के परिसर में 27 सितंबर को इसके लिए खास शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप के सफल संचालन के लिए योजना बनाया गया है। शिविर की तैयारी जारी है। डीएम श्री नवीन ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक विकेश कुमार निर्धारित शिविर के नोडल अधिकारी होंगे जबकि बुनियाद केंद्र खैरा के जिला प्रबंधक सुश्री मुनमुन पांडे कैंप के सफल संचालन में सहयोग करेंगी। डीएम ने बताया कि राष्ट्रीय वायो श्री योजना द्वारा एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए ऑन द स्पॉट निःशुल्क चिन्हांकन सह वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्था भारतीय कृत्रि...