देहरादून, मई 15 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने, बाल विवाह और श्रम मुक्त उत्तराखंड को लेकर गुरुवार को मोथरोवाला में अभियान शुरू किया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड और जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के अध्यक्ष प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशन में अभियान शुरू किया गया है। सामुदायिक भवन मोथरोवाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की सचिव सीमा डुंगराकोटी ने मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार की ओर से चलने वाली योजनाओं, शोषण से पीड़ित महिलाओं, बच्चों को प्राप्त विधिक सेवाओं के संबंध में विधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड, बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड, समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को खत्म...