हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी,संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय और भारतीय पुनर्वास परिषद के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. देवेंद्र भसीन, उपाध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन परिषद ने दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास और रोजगार पाठ्यक्रमों की जरूरत पर जोर दिया और उन्हें समान अवसर देने की बात कही। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी ने की। कार्यशाला के उद्घाटन में शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के निदेशक प्रो. डिगर सिंह फस्र्वाण ने समावेशी समाज की आवश्यकता पर बल दिया। संयोजक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस आयोजन को सभी के लिए लाभकारी बताया। प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिक्षक...