प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को चिलबिला स्थित सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने प्रदर्शनी का उदघाट्न किया और दिव्यांगजनों की ओर से निर्मित विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। इसके बाद मंत्री ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग भी वितरित किए। मंत्री ने कहा कि यह पहल दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योगी सरकार सभी वर्गों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार मौर्य ने विचार रखे। सेवा आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष धनंजय शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष कु...