चंदौली, फरवरी 18 -- चंदौली, संवाददाता। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में कृत्रिम यंत्र एवं ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान कुल 45 दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरित भी किया। साथ ही सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के महत्वूर्ण अंग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों को सम्मान देने का कार्य किया है। सरकार की ओर से दिव्यांगजनों की पेंशन राशि में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार के लिए भी अनुदान योजना की शुरूआत की गई है। ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर व सशक्त होकर अपना जीवन यापन कर ...