लातेहार, दिसम्बर 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। दिव्यांगजनों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंच सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिले के सभी दिव्यांग व्यक्तियों का शत-प्रतिशत युडीआईडी कार्ड निर्गमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जारी आदेश के मुताबिक बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 दिसंबर, चंदवा में 10 दिसंबर, लातेहार में 12 दिसंबर, मनिका में 15 दिसंबर, बरवाडीह में 18 दिसंबर, रेफरल अस्पताल गारू में 19 दिसंबर, महुआडांड़ में 20 दिसंबर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारिखाप में 22 दिसंबर, हेरहंज में 27 दिसंबर तथा सरयू में 29 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के चिकित्सकीय मू...