प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आईआईएचएमएफ) और नागपुर स्थित राष्ट्रीय सामाजिक संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के बीच दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण, नवाचार और समावेशी विकास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। आईआईएचएमएफ की ओर से निदेशक प्रो. रवि प्रकाश तिवारी और सक्षम की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कमला कांत पांडेय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आईआईएचएमएफ के निदेशक प्रो. रमेश पांडेय, डॉ. राम कुमार मिश्रा, प्रदीप सिंह, सूरज तिवारी, डॉ. धीरज आहूजा, डॉ. शैलेन्द्र मिश्रा तथा रामाकांत प्रसाद जबकि सक्षम की ओर से योगेन्द्र बाजपेई, राजेश मिश्र...