टिहरी, सितम्बर 9 -- डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में जनपद में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रगाण-पत्र किसी कारणवश अभी तक नहीं बन पाये हैं, ऐसे दिव्यांगजनों को लाभ दिये जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर को लेकर संबंधित अधिकारियों को पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र तैयार करने, यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं कृत्रिम अंग वितरण (व्हील चेयर, कान की मशीन, वैसाखी, छडी इत्यादी), समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभार्थियों के आधार बैंक खाते से लिंक किये जाने के आदेश दिये हैं, साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शिविर में जनजागरूकता कार...