रांची, मार्च 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद, सेवा विभाग की ओर से शनिवार को पहाड़ी टोला में मूक बधिरों बच्चों के स्कूल सृजन हेल्प में दिव्यांग सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारा खिलाड़ी मुकेश कंचन ने कहा कि दिव्यांगजन के लिए संवेदना कायम रखना जरूरी है। राही कुमार ने दिव्यांगों को समाज में सम्मानजनक स्थान देने, उनके भरण-पोषण के लिए चुनी हुई सरकार से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान किया। विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह मुंडा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले दिव्यांगजनों की सुध लेने और उनके प्रति समाज की संवेदनशीलता, स्वस्थ समाज के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। संस्थान की निदेशक गुंजन गुप्ता ने आगतों का स्वागत किया। उन्होंने हिन्दू समाज से नि:शक्त बच्चों की सुरक्षा और समाज की मु...