मऊ, मई 18 -- मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया जनपद में समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में विशेष अभियान चलाकर चिह्नांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 28 मई से 06 जून तक आयोजित होने वाले शिविर में पात्र पाए गए दिव्यांगजनों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। बताया दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार/दुकान निर्माण संचालन योजना, दिव्यांग पेंशन/यूडीआईडी कार्ड योजना अंतर्गत पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाएगा। जनपद में समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में विशेष अभियान चलाकर चिह्नांकन शिविर का आयोजन होगा। आवेदन कराने के लिए शिविर का आयोजन 28 मई से 06 जून तक किया जाएगा। विकासखंड फतेहपुर मंडाव में 28 मई को, बडरांव में 29 मई को, दोहरीघाट में 30 मई को, घोसी में 31 मई ...