मुरादाबाद, फरवरी 28 -- मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर/कैलीपर्स, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, एमआर किट एवं लेप्रोसी किट चिन्हाकंन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड डिलारी, ठाकुरद्वारा एव नगरीय क्षेत्र ठाकुरद्वारा एवं ढकिया का शिविर 3 मार्च को विकास खण्ड सभागार डिलारी में, विकास खण्ड कुन्दरकी, बिलारी एवं नगरीय क्षेत्र कुन्दरकी व बिलारी में 4 मार्च को शिविर का आयोजन होगा। इसके अलावा विकास खण्ड सभागार कुन्दरकी में, विकास खण्ड भगतपुर टांडा, मूढापाण्डे एवं भोजपुर नगर क्षेत्र का शिविर पांच मार्च को विकास खण्ड सभागार भगतपुर टांडा में तथा विकास खण्ड छजलैट, मुरादाबाद एवं नगर क्षेत्र मुरादाबाद, अगवानपुर, पाकबड़ा, उमरी कला एवं कांठ का शिविर 6 मार्च को विकास खण्ड सभागार मु...