बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- बेगूसराय। जिला नियोजनालय की ओर से दिव्यांगजनों के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 12 दिसंबर को संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई कैम्पस में होगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं, लाभों तथा रोजगार-संबंधी विकल्पों की विस्तृत जानकारी देंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उपयुक्त व्यावसायिक दिशा प्रदान करना और उन्हें नियोजन के अवसरों से जोड़ने में सहयोग करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...