किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार बुधवार को सदर अस्पताल में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने की। सचिव ने दिव्यांगजनों को उपलब्ध सहायक उपकरणों, सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज की मुख्यधारा में दिव्यांग व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करना प्राथमिक लक्ष्य है। कार्यक्रम में दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम, सशक्तिकरण योजनाओं और समान अवसरों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मधुकर प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता मनेन्द्र प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन तथा दिव्यांगजन मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रधान ने भी अपने विचार रखे और दिव...