शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कविता यादव ने फीता काटकर किया। ब्लॉक प्रमुख एवं अधिकारियों ने कई योजनाओं की जानकारी दी। बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख कविता यादव ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग जनसशक्तिकरण के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले दिव्यांगों को 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन, कुष्ठ रोग से ग्रसित दिव्यांग जनों को 3000 रूपए प्रति माह अनुदान तथा कृत्रिम अंग के लिए 15000 रूपए तक के उपकरण नि:शुल्क दिए जाते हैं। इसी के साथ दिव्यांग युवक से शादी करने पर 15000 रुपए, दिव्यांग युवती से शादी करने पर 20000 रूपए व दिव्यांग दम्पति की शादी होने पर 35000 रुपए की धनराशि प्रोत्साहन रूप में दी जाती है। जिला प्रोविजन अधिकारी गौरव मिश्रा ने शासन द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं क...