सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विश्व विकलांगता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बुधवार को सलडेगा स्थित विकलांग सेवा आश्रम में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम तथा चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव आदि ने आश्रम में रह रहे दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए उन्हें उनके कानूनी अधिकारों,सरकारी योजनाओं और विधिक सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि कानून में दिव्यांगजनों के लिए कई वैधानिक अधिकार निर्धारित हैं,जिनका उद्देश्य उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और हर कदम पर न्याय तक पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है,जिससे वे किसी भी कानूनी मामले में न...