रामगढ़, सितम्बर 17 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन ने मंगलवार को कुजू स्थित भुनेश्वर होटल में दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड निबंधन को लेकर एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला हुआ। दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिले में एक अहम पहल की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुजू ओपी के रौशन कुमार, विशिष्ट अतिथि कुजू पश्चिमी के मुखिया जयकुमार ओझा, कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार व कुजू पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के झारखंड अध्यक्ष पावेल कुमार व संचालन दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष अतहर अली ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर किया गया। मुख्य अतिथि रौशन कुमार ने सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकारें दिव्यांगों के...