पलामू, मई 10 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, हिटी। जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर के अटल स्मृति भवन शनिवार को कार्यक्रम कर दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के लगातार प्रयास से भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सहायक उपकरण सामग्री का वितरण किया गया है। शिविर में 188 दिव्यांगजनों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा। विधायक के निजी सचिव सरोज चटर्जी ने बताया कि पूर्व में शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों की जांच कराई गई थी। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने विभागीय स्तर पर जांच रिपोर्ट एवं प्रमाणपत्रों के आधार पर लाभुकों का चयन किया है। विभाग ने लाभुकों की सूची तैयार कर सभी चयनित लाभुकों को उपकरण प्राप्त करने के लिए व्यक्ति...