जहानाबाद, मई 17 -- मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना संबल के तहत दिए गए 22 ट्राई साइकिल जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के अहम हिस्सा हैं। उनकी नैसर्गिक प्रतिभा व उनकी क्षमता का समाज में यथोचित सम्मान व सहयोग मिलना चाहिए। सरकार व जिला प्रशासन दिव्यांगों के कल्याण के लिए पूरी तरह तत्पर है। शनिवार को वे गांधी मैदान स्थित खेल भवन में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना संबल" के तहत दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं बैसाखी का वितरण करने पहुंची थीं। डीएम ने मौके पर कुल 22 ट्राई साइकिलों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने लाभान्वित दिव्यांगों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें सशक्...