रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से विश्व नि:शक्तता दिवस से पूर्व मंगलवार को दिव्यांगजनों के अधिकार, सम्मान और समाज में समानता के लिए जागरुकता कार्यक्रम सह रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य नि:शक्तता आयुक्त अब्यानंद अम्बष्ठ और सुरभि सिंह ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाई। अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी से खेल मैदान तक बच्चों और उनके अभिभावकों ने रैली निकालकर सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन के अधिकारों की रक्षा का संदेश दिया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर समाज में समानता का अधिकार पाने का संदेश दिया। मौके पर एसोसिएशन की सदस्य दीपा चौधरी, सुषमा शरन अनंजय कुमार, गायत्री कुमारी, दिलीप कुमार समिता बोस आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...